द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा एक में स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में मुँह और गाल के कैंसर की सफल सर्जरी की गई। इस सर्जरी को कमांडो सर्जरी कहते हैं। डाक्‍टर प्रतिभा कौशल ने बताया इस सर्जरी को 4 डॉक्टर की टीम ने लगभग 3 घंटे में किया। ऑपरेशन के बाद मरीज प्रकाश पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल के डायरेक्टर डाक्‍टर आनंद वर्मा ने बताया कि वह नेत्र विशेषज्ञ है और पिछले 17 सालों से आंखों का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर रहे है। अस्पताल सभी प्रकार के रोगों का इलाज उचित दरों पर उपलब्ध है। पिछले महीने करीब 10 स्पाइन सर्जरी दूरबीन द्वारा की गई। अस्‍पताल में दर्द रहित प्रसव भी कराए जाते हैं। लेजर और दूरबीन विधि द्वारा पित की थैली व बच्चेदानी का ऑपरेशन किए जाते हैं।

होली पर बरतें सावधानी
डाक्‍टर आनंद वर्मा ने बताया कि अक्‍सर देखने में आता है कि होली के त्‍योहार पर लोगों के द्वारा केमिकल रंग का प्रयोग किया जाता है। यह रंग आंखों में पड़ने पर लोगों को परेशानी होती है। आंखों को रगड़ने पर घाव भी हो सकता है। ऐसे में आंखों को पानी से कई बार साफ करें और डाक्‍टर से सलाह के बाद दवा लें।