-विहिप ने कहा वक्फ बिल के विरोध की आड़ में हिंदुओं को बना रहे निशाना
-विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वक्फ कानून के विरोध के नाम पर पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा और हिंदू समाज पर हो रहे हमलों के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। मांग की कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। कहा कि हिंसा में कई लोगों की मौत हो चुकी है। डर के कारण लोग पलाय करने को विवश हैं1
यह है पांच मांग
ज्ञापन में मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। हिंसा की जांच NIA से करा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले की जाए। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए और बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर अविलंब तारबंदी का कार्य प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर प्रांतीय अधिकारी विवेक त्रिपाठी, करन कपूर, विनय चौधरी, विवेक राजपूत, फतह नागर, रक्त मानी पाण्डेय , कपिल चौहान, अमित त्यागी, दिलीप शुक्ला, सतपाल कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद थे।
