-गांव के तालाब की सफाई का काम हुआ शुरू
-विकास शुरू होने पर गांव के लोगों ने जताया आभार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट से जेवर क्षेत्र को पूरे विश्‍व में पहचान मिल गई है। एयरपोर्ट के साथ ही जेवर में अन्‍य विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से रबूपुरा क्षेत्र के गांव चांदपुर में स्‍टार्ट विलेज का काम तेजी से शुरू हो गया है। गांव में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से विकास कराया जाएगा। विकास कार्य शुरू होने पर गांव के लोगों ने विधायक का आभार जताया है।

तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
गांव के तालाब की सफाई पिछले कई साल से नहीं हुई थी। गांव के लोगों ने तालाब की सफाई के साथ ही गांव का भी सौंदर्यीकरण कराने की मांग विधायक धीरेंद्र सिंह से की थी। विधायक के प्रयास से विकास कार्य शुरू हो गया है। तालाब की सफाई होने के बाद सौंदर्यीकरण व तार फेसिंग होगी। साथ ही गांव में स्‍मार्ट विलेज के तहत सड़क, स्‍ट्रीट लाइट व अन्‍य कार्य भी कराए जाएंगे। सभी कार्य लगभग चार से पांच माह में पूरे होंगे।