-आईजीआरएस पोर्टल पर अधिकारी ने कहा शिकायत का संज्ञान लेकर गांव में कराई सफाई
-फोटो डालकर शिकायतकर्ता ने सफाई पर उठाया सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले दावों की सत्यता समय-समय पर उजागर होती रहती है। जागरुक ग्रामीणों ने एक बार फिर पोल खोलकर सफाई के दावों से पर्दा उठा दिया। नियम के विपरीत शिकायतकर्ता से बात किए बिना ही समस्या को हल कराने की रिपोर्ट लगा दी गई। शिकायतकर्ता ने फोटो के साथ दोबारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की और सत्यता को उजागर कर दिया, अब अधिकारियों से मांग की है कि झूठी रिपोर्ट लगाने वाले पर कार्रवाई हो।
यह है मामला
मामला खेड़ी, सुनपुरा, सैनी, सादुल्लापुर, वैदपुरा व अन्य गांवों में व्याप्त गंदगी से जुड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर लगा है। जागरुक ग्रामीण प्रदीप डहलिया ने मामले की शिकायत फोटो के साथ आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। आरोप है कि वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य चेतराम ने सैनी गांव में झाड़ू लगाते हुए दो कर्मचारियों की फोटो आईजीआरएस पोर्टल पर डाली और समस्या को हल कराने का दंभ भर दिया। प्रदीप का कहना कि गांव में न तो नालियों की सफाई हो रही है आर न ही विभिन्न स्थानों पर एकत्र कूड़ा उठाया जा रहा है। ऐसे में सिर्फ कागजों पर सफाई के दावों से ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

