वैदपुरा गांव के तालाब में कूड़ा डालने का वीडि़यो वायरल
-पर्यावरण प्रेमी प्रदीप डाहलिया ने अधिकारियों से की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में तालाबों की स्थिति बहुत ही खराब है। अधिकतर तालाबों पर लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसका मामला एनजीटी में चल रहा है। एनजीटी ने आदेश दिया है कि तालाब पर से कब्जा हटाया जाए। साथ ही यह भी आदेश दिया है कि तालाब में गंदगी न फेंकी जाए, लेकिन एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन तालाब में कूड़ा फेंक कर प्राधिकरण कर्मचारियों के द्वारा ही किया जा रहा है। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप डाहलिया ने मामले की शिकायत एनजीटी के साथ ही प्राधिकरण अधिकारियों से भी की है।
Greater Noida: एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर तालाब में डाला जा रहा कूड़ा। वैदपुरा गांव के तालाब में कूड़ा डालने का वीडियो वायरल। पर्यावरण प्रेमी प्रदीप डाहलिया ने अधिकारियों से की मामले की शिकायत @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @UPGovt pic.twitter.com/zPK5hH2E1O
— The News गली (@The_News_Gali) November 6, 2025
यह है मामला
प्रदीप डाहलिया ने बताया कि वैदपुरा गांव में तालाब के पास कूड़ा व मलवा पड़ा हुआ था। मामले की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए सफाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने कूड़े व मलवे को जेसीबी से तालाब में ही फेंक दिया। प्रदीप का कहना है कि वैदपुरा के साथ ही खेड़ी व सैनी गांव के तालाब की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। उनका कहना है कि एनजीटी ने आदेश दिया था कि सभी जिलों में स्थित तालाबों, झीलों व प्राकृतिक जल स्रोतों की नियमित सफाई, पुनर्स्थापन एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार के अवैध भराव, कूड़ा डालने या निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए, लेकिन आदेशों का उल्लंघन हो रहा है।
