-नियम के तहत एक मतदेय स्‍थल पर नहीं हो सकते 1200 से अधिक मतदाता
-राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद लिया गया निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधानसभा चुनाव 2027 के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई है। मतदाता सूची के साथ ही मतदान केंद्र व मतदेय स्‍थलों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। डीएम मेधा रूपम ने राजनीतिक दलों के साथ अहम बैठक के बाद मतदान केंद्र व मतदेय स्‍थलों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिले में दो मतदान केंद्र व 122 मतदेय स्‍थल बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिले की तीन में से एकमात्र दादरी विधानसभा में 2 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।

यह है नई स्थिति
निर्वाचन आयोग के नए नियम के तहत किसी भी मतदेय स्‍थल पर मतदाता की संख्‍या 1200 से अधिक नहीं हो सकती है। जांच के दौरान जिले में 217 मतदेय स्थलों पर 1200 से अधिक मतदाता मिले थे। इसे देखते हुए 122 मतदेय स्‍थल बढ़ाए गए हैं। अभी तक विधानसभा 61-नोएडा, 62-दादरी तथा 63-जेवर में कुल 642 मतदान केंद्र एवं 1868 मतदेय स्थल संचालित हैं। 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले स्थलों के आधार पर पुनर्गठन के अंतर्गत विधानसभा नोएडा में 43, दादरी में 60 तथा जेवर में 19 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं। विधानसभा में 2 नए मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। अब कुल 644 मतदान केंद्र एवं 1990 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। नए मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।