द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में शुक्रवार दोपहर यानी आज स्विमिंग पूल के लिए खुदाई करते दौरान एक दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से मजदूर बाबूलाल की मौत हो गई। जबकि अन्य 2 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की बताई पूरी कहानी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में स्विमिंग पूल के लिए खुदाई चल रही है। काम करते दौरान वहीं पर दीवार गिर गई जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिस मजदूर की मौत हुई है उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है और घायलों को भी राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।