-सेक्‍टर डेल्‍टा 1,2, 3, व म्‍यू-2 सेक्‍टर में नहीं आ रहा है पानी
-24 घंटे की परेशानी के साथ लोगों ने बनाई प्रदर्शन की रणनीति

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रिहायशी सेक्‍टरों में मूलभूत सुविधा देने में भी अधिकारी विफल हो गए हैं। आलम यह है कि पानी के लिए भी लोगों को कई-कई दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। सेक्‍टर डेल्‍टा 1,2,3 व म्‍यू-2 में पिछले कई दिनों से पानी न आने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई लेकिन समस्‍या हल होने का नाम नहीं ले रही है। एक-एक बाल्‍टी पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।

बनाई रणनीति
किसी सेक्‍टर में पानी का प्रेशर कम है तो कहीं पर आ ही नहीं रहा है। लोगों की समस्‍या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सेक्‍टरों में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। ऐसे में नाराज लोगों ने अब प्राधिकरण के खिलाफ व्‍यापक प्रदर्शन की रणनीति बनाई है। लोगों का कहना है यदि 24 घंटे में व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं होता है तो खाली बाल्‍टी लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।