
-सेक्टरों में आए दिन सामने आ रही पाइप फटने की समस्या
-शिकायत के घंटों बाद दुरुस्त होती है व्यवस्था
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टरों में आए दिन पानी की पाइप लाइन फटने की समस्या सामने आ रही है। इस कारण कुछ ही देर में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। लोगों के द्वारा की जाने वाली शिकायत के घंटों बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। इससे जहां एक तरफ कीमती पानी की बर्बादी होती है वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचता है। इस कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईटा एक सेक्टर में पानी की पाइप लाइन फटी, हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद @OfficialGNIDA pic.twitter.com/aCx11n1G12
— The News गली (@The_News_Gali) March 7, 2025
गुणवत्ता पर सवाल
शहर के सेक्टरों में जगह-जगह पानी की पाइन लाइन बिछाई गई है। लोगों का कहना है कि पाइप लाइन की गुणवत्ता इतनी खराब है कि आए दिन पाइप फट जाता है। पाइप में थोड़ा सा प्रेशर बढ़ने पर समस्या हो जाती है। शुक्रवार को सेक्टर ईटा एक में पानी की पाइप लाइन फट गई। जब तक लोगों ने देखा हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया था। शिकायत के काफी देर बाद प्राधिकरण की टीम ने काम शुरू किया।