-प्राधिकरण के टावर टू में चार फ्लोर किराए पर लेने की योजना
-प्राधिकरण के सीईओ व एसीईओ के साथ हुई विस्तृत चर्चा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शिक्षा का दायरा और बड़ा होगा। देश के छात्रों को वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय से तमाम कोर्से व रिसर्च करने का अवसर ग्रेटर नोएडा में ही मिल सकता है। वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय का एक कैंपस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर के परिसर में ही स्थित टावर टू में खोलने की तैयारी है। योजना के तहत बुधवार को ऑस्ट्रेलिया का एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय का एक कैंपस खोलने की इच्छा जाहिर की। बैठक में सहमति के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टावर टू में जगह भी देखी, जगह पसंद आ गई है। चार फ्लोर किराए पर लेने की इच्छा जताई है। प्राधिकरण भी विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने के लिए जगह देने पर राजी है। फाइनल निर्णय जल्द होगा।
युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का कैंपस ग्रेटर नोएडा में खोलने का प्रस्ताव रखा। एसीईओ ने प्राधिकरण के परिसर में स्थित टावर टू में उपलब्ध जगह के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर जाकर जगह भी देखी। उनको जगह पसंद आई है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ एनजी रवि कुमार से मिलकर अपनी परियोजना से अवगत कराया। सीईओ ने कहा कि एजुकेशन हब के रूप में ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है। यहां शिक्षा के क्षेत्र में बहुत स्कोप है। उद्यमियों की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभा सकता है। प्रतिनिधिमंडल ने भी ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सराहा और जल्द ही फाइनल निर्णय लिए जाने की बात कही। वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय खुलने से यहां के युवाओं को डिग्री के साथ ही रिसर्च करने का सुनहरा अवसर मिल सकेगा।
