द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोसायटी में सुरक्षागार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक सिक्योरिटी गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक सोसाइटी में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार सोसाइटी में रहने वाले तीन लोगों ने उसके और उसके साथी के साथ मारपीट की। गार्ड के अनुसार लाइट जाने की वजह से लिफ्ट रुक गई थी। उसका साथी लिफ्ट खोलना गया था, इसी बीच लाइट आ गई और लिफ्ट नीचे आ गई। आरोपी लिफ्ट से बाहर निकले और उसके और उसके साथी के साथ मारपीट कर दी।

रात 9 बजे की घटना
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि बीती रात को दिनेश कुमार ने थाना सेक्टर 142 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह थाना क्षेत्र स्थित लॉरिअल टावर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 11 मई की रात 9 बजे के करीब लाइट जाने कारण लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट खोलने के लिए उनके साथी सिक्योरिटी गार्ड अभय प्रताप 16 फ्लोर पर गया, तब तक लाइट आ चुकी थी।

साथी भी नीचे आ गया
पीड़ित के अनुसार उनके साथी अभय प्रताप भी लिफ्ट से नीचे आ गया। लिफ्ट में सवार तीन लोग जो की लाइट जाने की वजह से लिफ्ट में कुछ देर के लिए फंसे थे, वे बाहर निकले तथा उन्होंने पीड़ित और उसके साथी अभय प्रताप के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने अतुल, राहुल सिंह और अंकित भदोरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।