
-स्टेलर सेठी ट्रस्ट ने छात्रों के लिए बढ़ाया कदम
-अध्यापकों व छात्रों ने जताया आभार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्कूल के छात्रों को शिक्षा की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक लोगों के द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किया जाता है। स्टेलर सेठी ट्रस्ट ने तुगलपुर प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए अच्छा कार्य किया है। छात्रों की सुविधा के लिए ट्रस्ट ने स्कूल को 125 बेंच व 6 टीचर टेबल का उपहार दिया है। विशेष रूप से तैयार कराई गई बेंच में छात्रों के बैठने के साथ ही किताब रखने के लिए भी जगह दी गई है। स्कूल के अध्यापकों व छात्रों ने ट्रस्ट का आभार जताया है।
विकास में देते हैं योगदान
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की तरफ से प्रेम कुमार मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया जाने वाला दान महादान होता है। जिससे देश के लिए शिक्षित व संस्कारित नागरकि तैयार होते हैं। भविष्य में यह देश के विकास में योगदान देते हैं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामकिशन शर्मा, मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अनीता भाटी, वंदना पांडे, अरविंद शर्मा, सुमन पटेल, मनीषा अत्री, शुभा पांडे, ईशा शर्मा, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।