-तीन कुत्‍तों ने युवक पर किया था हमला
-घटना का वीडि़यो सोसायटी में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सामने यदि मुसीबत हो तो डर कर हिम्‍मत हारने की बजाए उसका सामना करने से जीत मिल सकती है। कुछ ऐसा ही ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी में देखने को मिला। कुत्‍तों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया, युवक ने पूरी निडरता से अकेले ही उनका सामना किया। जिसके बाद कुत्‍ते वहां से भाग गए। घटना का वीडियो वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो देखने के बाद लोगों के द्वारा युवक की हिम्‍मत को सराहा जा रहा है।

नहीं हारी हिम्‍मत
महागुन मायवुड्स सोसायटी में रात के वक्‍त एक युवक पैदल ही टहल रहा था। इस दौरान एक कुत्‍ते ने उसके ऊपर हमला करने का प्रयास किया, तत्‍परता दिखाते हुए युवक ने चप्‍पल उतारकर उसका सामना किया। कुत्‍ता वहां से चला गया, कुछ ही सेकेंड बाद तीन कुत्‍तों ने उसके ऊपर हमला करने का प्रयास किया। कुत्‍तों ने तीन तरफ से युवक को घेर लिया। युवक ने हिम्‍मत नहीं हारी और हाथ-पैर चलाकर कुत्‍तों को भगा दिया। यदि युवक हिम्‍मत नहीं दिखााता को कुत्‍ते उसे गंभीर रूप से घायल कर देते।