-तीन हमलावरों ने की थी फायरींग, एक छात्र की जांघ में लगी गोली
-एक हमलावर गिरफ्तार, बाकियों की चल रही जांच
द न्यूज गली नोएडा : नोएडा के सेक्टर-126 में एक छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को गौरिश भाटी और उसके सहपाठी अपनी कार से सुपरनोवा की ओर जा रहे थे, तभी स्मार्टवर्क्स बिल्डिंग के सामने तीन हमलावरों पृथ्वी अवाना, गोविन्द अवाना और सागर डागर ने उन पर गोलियां चलाईं। इस फायरिंग में गौरिश भाटी को जांघ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सेक्टर-126 पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को सागर डागर को सेक्टर-94 स्थित गंदा नाला रोड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सागर ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-125 के वैंडर जोन में वादी और उसके बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी।
घायल गौरिश भाटी का चल रहा इलाज
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घायल गौरिश भाटी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।