-अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने लगा दिया था होटल व पीजी प्रतिबंधित करने का बैनर
-कुछ लोगों के द्वारा बैनर फाड़ने के बाद हुई नोकझोंक
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दनकौर में स्थित सुपरटेक अपकंट्री सोसायटी सोसायटी में बड़ी संख्या में बैचलर रहने के साथ ही पीजी व होटल भी चलते हैं। इस कारण सोसायटी में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोसायटी में व्यवस्था बनाने को लेकर अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने कुछ कदम उठाए। जिसके तहत सोसायटी में बैचलर प्रतिबंधित कर दिए और पीजी व होटल बंद कराने का नोटिस सोसायटी में विभिन्न स्थानों पर चस्पा कर दिया। कुछ लोगों के द्वारा बैनर फाड़ने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

लोगों को होती है परेशानी
सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि नियम के विपरीत यहां पर पीजी और होटल चल रहे हैं। आरोप लगाया कि जिसमें रहने वाले युवा रात भर हंगामा करते रहते हैं। सोसायटी में रात भर शोर होता रहता है। इस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। पूर्व में कई बार विवाद भी हो चुके हैं। लोगों ने अपनी समस्या अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन के सामने रखी। एसोसिएशन ने सोसायटी में विभिन्न स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दिया कि होटल, पीजी व बैचलर यहां पर नहीं चलेंगे। कुछ लोगों ने बैनर को फाड़ दिया जिसके बाद हंगामा हुआ। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से भी की है।
