-ग्रेनो प्राधिकरण ने 105 मीटर रोड पर किए पौधा रोपण
-शहर को हरा बनाने का जारी रहेगा अभियान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: टैबेबुइया रोजिया अर्थात (बसंत रानी) प्रजाति के पेड़ों में बसंत के मौसम में फूल आते हैं। यह फूल गुलाबी होते हैं। इस विशेष प्रजाति के फूलों की खूबसूरती से अगले एक-दो वर्ष में विप्रो गोलचक्‍कर 105 मीटर गुलाबी नजर आएगी। शहर में चलाए जा रहे विशेष पौधा रोपण अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 500 से अधिक पौधे लगाए। अभियान में एक्टिव सिटीजन टीम के साथ ही शहर के अन्‍य लोगों ने भी हिस्‍सा लिया।

एसीईओ ने की अपील
टैबेबुइया रोजिया के पौधों में बसंत माह में गुलाबी फूल खिलते हैं। ये देखने में अत्यंत खूबसूरत लगते हैं। जिससे शहर की खूबसूरती और बढ़ जाती है। अभियान के दौरान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी हिस्‍सा लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा बनाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से पौधरोपण आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने निवासियों से पौधे लगाकर ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की अपील की। पौधरोपण के दौरान उद्यान विभाग के उप महाप्रबंधक संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र, सहायक निदेशक नथोली सिंह, सहायक निदेशक उद्यान बुद्ध विलास, मैनेजर प्रशांत समाधिया, मैनेजर मिथलेश कुमार, ऐक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी और आलोक सिंह आदि लोग मौजूद थे।