द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के समीप से पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो की मकान मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांग रही थी और उसने ₹25000 वसूल भी लिए थे।
प्रीति गुप्ता की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में प्रीति गुप्ता नाम की महिला को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से 2 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। दो मोबाइल जिनमें वादी से व्हाटसएप पर पैसे की मांग करने तथा अपराध से सम्बन्धित साक्ष्य है।
किराए पर लिया था फ्लैट
आरोपी प्रीति गुप्ता किराये पर लिए गये फ्लैट खाली करने के लिये 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और वादी के बेटे को बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी दी थी। इस षडयन्त्र में उसका साथी अजीत कुमार वियोगी उर्फ राज (कथित पत्रकार) भी शामिल था। 25 हजार रुपये रंगदारी आरोपी प्रीति गुप्ता ने अजीत कुमार वियोगी के साथ मिलकर ले ली गई थी। अजीत कुमार वियोगी उर्फ राज की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर दबिश दी जा रही है।
