-एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में लगातार खराब हो रही है स्थिति
-प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस से शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी में मेंटेनेंस व्यवस्था की स्थिति लगातार लचर बनी हुई है। आलम यह यह है कि एक माह में 6 बार लिफ्ट फंसने की घटना हो चुकी है। शुक्रवार रात में लिफ्ट में एक महिला लगभग 45 मिनट तक फंसी रही। मौके पर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। जब लिफ्ट से महिला को निकाला गया तो वह अचेत हो गई थी। जिसके बाद सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त हो गई। बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सोसायटी के लोगों ने बिसरख कोतवाली में शिकातय दी है।
लेनी पड़ी मदद
सोसायटी में काम करने वाली एक मेड 13 वें फ्लोर पर लिफ्ट में फंस गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर लोग एकत्र हुए। लिफ्ट फंसने के बाद पता चला कि सोसायटी में मेंटेनेंस प्रबंधन का कोई व्यक्ति नहीं है। तेजी दिखाते हुए सोसायटी के लोगों ने पास की दूसरी सोसायटी से लिफ्ट टेक्नीशियन को बुलाया। महिला बेहोशी की हालत में बाहर निकली। लोगों का कहना है कि सोसायटी में 10 टावर है और मात्र 6 लिफ्ट ही चल रही है। पिछले एक माह में 6 बार लिफ्ट फंसने की घटना हो चुकी है। लिफ्ट में लाइट, पंखा, कैमरे की कोई सुविधा नहीं है।
