
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोसायटी में 24 वर्षीय महिला की बाथरूम में गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला जब गिरी तो उसे गंभीर चोट आई। उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैराडाइज ग्रीन सिटी सोसायटी का मामला
थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पैराडाइज ग्रीन सिटी सोसायटी में रहने वाली आयुषी पत्नी गणेश यादव उम्र 24 वर्ष सोमवार को अपने घर पर संदिग्ध परिस्थिति में बाथरूम में गिर गई। उन्होंने बताया कि उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।