द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : लिवरपूल में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का परचम लहराने वाली महिला बॉक्सर्स का बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सम्मान किया गया। जेपी ग्रीन्स रिज़ॉर्ट में आयोजित भव्य समारोह में चार महिला मुक्केबाज़ों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआरसी ग्रुप ने भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के सहयोग से किया।

देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया
इस खास मौके पर मुख्य अतिथि रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “इन बेटियों ने पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। ये सिर्फ मेडल नहीं, बल्कि लाखों बेटियों के सपनों को मुक्काम तक पहुंचाने वाली मिसाल बनी हैं।”

स्मृति ईरानी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे खेलों को अपनाएं और अपने जीवन में अनुशासन व मेहनत को शामिल करें।

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित:
जैस्मिन – स्वर्ण पदक

मीनाक्षी – स्वर्ण पदक

नूपुर – रजत पदक

पूजा रानी – कांस्य पदक

इन सभी महिला खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन किया।

सीआरसी ग्रुप देगा आगे भी सहयोग
सीआरसी ग्रुप के मार्केटिंग एंड बिज़नेस मैनेजमेंट डायरेक्टर सलील कुमार ने कहा कि, “ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को नई ऊर्जा देते हैं और देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं। खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि जिंदगी के लिए जरूरी गुण सिखाते हैं।” उन्होंने कहा कि सीआरसी ग्रुप भविष्य में भी खेल और खिलाड़ियों को समर्थन देता रहेगा।

कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और छात्र भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।