-सामाजिक कार्य के लिए कम्युनिटी सेंटर का शुल्क कम करने की है मांग
-लंबे समय बाद भी मांग पूरी न होने पर लिया निर्णय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के सेक्टरों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कम्युनिटी सेंटर बनवाए गए हैं। सभी लोगों के लिए कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग का शुल्क 35 हजार रुपए रखा गया है। महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिलाओं का कहना है कि समय-समय पर सामाजिक संगठनों के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, सामूहिक विवाह, ब्लड डोनेशन कैंप व अन्य कार्य कराए जाते हैं। इन कार्यों के लिए कम्युनिटी सेंटर का शुल्क कम से कम होना चाहिए। लंबे समय से की जा रही मांग मूर्त रूप नहीं ले रही है। ऐसे में संगठन की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर 17 सितंबर को दान मांगने का निर्णय लिया है। महिलाओं का कहना है कि दान में मिले पैसे को प्राधिकरण में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री से मांग
महिलाओं का कहना है कि गरीब लड़कियों की शादी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सराहनीय योजना चलाई जा रही है। संगठन की महिलाओं के द्वारा भी पिछले कई वर्ष से गरीब लड़कियों की शादी लोगों के सहयोग से कराई जाती है। इस कार्य के लिए कम्युनिटी सेंटर की आवश्यकता होती है। कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग का 35 हजार का शुल्क वहन करना संभव नहीं है। महिलाओं का कहना है मांग के समर्थन में अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। दान मांगने के दौरान लोगों से एक रुपए का दान देने की अपील की जा रही है।
