-दुकान को बंद करा महिलाएं कर रही भजन
-भारतीय किसान यूनियन भानू ने दिया समर्थन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जारचा के धनुवास गांव में देशी मदिरा बिक्री के विरोध में महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। आरोप है कि शराब का यह ठेका आबादी के बीच में है। लोगों का कहना है कि नियम के तहत आबादी के बीच में ठेके का संचालन नहीं हो सकता है। ऐसे में महिलाओं ने दुकान को बंद करा उसके सामने कीर्तन शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Greater Noida: जारचा के धनुवास गांव में देशी मदिरा बिक्री के विरोध में महिलाओं ने किया कीर्तन @noidapolice @dmgbnagar @myogiadityanath pic.twitter.com/4MLVRu2DD3
— The News गली (@The_News_Gali) April 1, 2025
होता है विवाद
ग्रामीणों का आरोप है कि आबादी के बीच में ठेके का संचालन नियम से हट कर किया जा रहा है। यहां पर शराब पीने के बाद अक्सर विवाद के मामले होते रहते हैं। ग्रामीणों की मांग है ठेके का संचालन आबादी से दूर किया जाए। कीर्तन करने वाली महिलाओं ने मंगलवार को दुकान नहीं खुलने दी। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की मांग को भारतीय किसान यूनियन भानू ने भी समर्थन दे दिया। मौके पर पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। ग्रामीणों से वार्ता का दौर चल रहा है।
