-अजनारा होम्स सोसायटी में कई दिन बाद भी नहीं हुई टैंक की सफाई
-सोसायटी प्रबंधन पर प्राधिकरण भी लगा चुका है 25 लाख जुर्माना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी में मेंटेनेंस प्रबंधन की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही पर सोसायटी की महिलाओं का गुस्सा फूटा। मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर महिलाओं ने प्रबंधन को जमकर खरी-खरी सुनाई। महिलाओं ने लगभग एक घंटे तक अपना विरोध दर्ज कराया। प्रबंधन ने जल्द ही टैंक की सफाई कराने का आश्वासन दिया है।
यह है मामला
अजनारा होम्स सोसायटी में कुछ सप्ताह पूर्व घरों में सप्लाई होने वाले दूषित पानी के कारण बड़ी संख्याा में लोग बीमार हुए थे। जांच के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सोसायटी प्रबंधन को जल्द टैंक की सफाई कराने का निर्देश दिया था। सोसायटी के लोगों ने अपने स्तर से एक निजी एजेंसी से पानी की जांच कराई थी। जांच में सामने आया था कि पानी प्रयोग करने के योग्य नहीं है। कई दिन बाद भी प्रबंधन के द्वारा टैंक की सफाई नहीं कराई गई। इस कारण महिलाओं का गुस्सा फूटा।
