-सामाजिक कार्य के लिए भी देना पड़ता था सामुदायिक केंद्र का मोटा किराया
-महिला शक्ति उत्थान मंडल के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी छूट की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक केंद्र बनाया हुआ है। जिसका किराया 35 हजार रुपए निर्धारित है। शहर में विभिन्न संगठनों के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य जैसे सामूहिक विवाह, स्वास्थ्य जांच कैंप व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। सामाजिक कार्य के लिए भी सामुदायिक केंद्र के किराए में कोई शुल्क नहीं मिल रही थी। जिसके विरोध में महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिलाओं ने लंबे समय से मोर्चा खोला था। प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर कई बार प्रदर्शन किया था। कुछ माह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने समिति की महिलाओं से मुलाकात कर आश्वासन दिया था कि बोर्ड बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अपने वादे को पूरा किया। बोर्ड में निर्णय लिया गया है कि सामुदायिक केंद्रों में सामाजिक कार्यों के लिए बुकिंग धनराशि में छूट दी जाएगी। कितनी छूट मिलेगी इसका निर्णय अब अधिकारियों के द्वारा लिया जाएगा। प्राधिकरण के निर्णय पर समिति की महिलाओं ने खुशी जताई ह।
ई साइकिल का होगा संचालन
लोगों को सुविधा देने व प्रदूषण कम करने की दिशा में बोर्ड बैठक में प्राधिकरण ने एक और अहम निर्णय लिया है। जिसके तहत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ई-साइकिलिंग को संचालित करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। बीओटी (बिल्ट ऑपरेट ट्रांसफर) के माध्यम से इस परियोजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। ई-निविदा से चयनित एजेंसी को साइकिल स्टेशन बनाने के लिए निर्धारित समयावधि के लिए अलग-अलग जगहों पर 25 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध कराया जाएगा। इसका पूरा खर्च निविदाकार ही वहन करेगा।
प्राधिकरण बनाएगा छात्रावास
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड के चेयरमैन दीपक कुमार ने शिक्षा प्राप्त करने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा आने वाले छात्रों को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा विकसित करने के निर्देश दोनों प्राधिकरण को दिए हैं। जहां पर छात्रों को शिक्षण कार्य से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। मसलन, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हाल, कंप्यूटर लैब आदि। इसके अतिरिक्त वर्किंग महिलाओं के लिए भी वुमेंस हॉस्टल बनाने को कहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
