-सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आबकारी विभाग ने कर दी कार्रवाई
-शराब बरामद कर दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शराब बेचने व दुकान में बैठाकर ग्राहक को पिलाने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। इसके लिए सरकार को लाखों रुपए शुल्क के रूप में भी देना होता है, लेकिन चालाकी दिखाते हुए रेस्टोरेंट संचालक सारा काम चोरी छिपे कर रहा था। संचालक के द्वारा अपनी जेब भरकर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आबकारी विभाग ने जांच की। मौके से शराब की बोतलें बरामद की गई। विभाग ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
हनी होटल में शराब
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुलिस्तानपुर मोड़ के पास हनी होटल व फैमिली रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के साथ ही शराब की बिक्री भी होती है। जबकि उनके पास लाइसेंस नहीं है। टीम ने जांच की तो सूचना सही मिली। मौके से 15 बोतल शराब बरामद की गई। विनोद गर्ग व कंचन सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
