-वर्ल्ड पुलिस गेम्स में अमेरिका में जीता था स्वर्ण
-शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: अमेरिका में हुई वर्ल्ड पुलिस गेम्स में ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव निवासी राजेश भाटी ने स्वर्ण पदक जीता था। प्रतियोगिता में जीत के बाद राजेश भाटी रविवार को भारत वापस लौटे। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे। माला पहनाकर राजेश का स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाई गई। लोगों ने गले मिलकर राजेश भाटी को जीत की बधाई दी और उन्हें कंधे पर उठा लिया। शहर में भी जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी है।
रंजीत पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम शहर में हुआ था। राजेश भाटी ने 79 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। एयरपोर्ट पर राजेश के स्वागत के लिए सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी पहुंचे। ज्ञात हो कि राजेश भाटी सीआईएसफ़ में सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत है इस मौके पर चतर सिंह, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान , अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविंद्र भाटी, जोंटी पहलवान, पवन भाटी, ब्रजेश भाटी, दिनेश नागर, अमित भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
