-भारी पुलिस बल के साथ ही अधिकारियों ने भी संभाला मोर्चा
-250 बीघा जमीन पर बनाया गया निर्माण हुआ ध्वस्त
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास जमीनों का दाम लगातार आसमान छू रहा है। ऐसे में यमुना प्राधिकरण की अधिसूचित जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनी का काटने का खेल व्यापक स्तर पर चल रहा है। जमीन पर कब्जा करने के भू माफिया के सपने को नेस्तनाबूत करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने अधिसूचित क्षेत्र झाझर व ककोड़, जनपद बुलंदशहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। दोनों गांव की लगभग 250 बीघा अधिसूचित भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। जमीन की बाजार कीमत लगभग 2500 करोड़ रुपए है।
Greater Noida: यमुना प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई। बुलंदशहर में 2500 करोड़ रुपए की जमीन से हटाया अतिक्रमण। अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह से किया ध्वस्त @GreaterNoidaW @Yamunaresidents @CMOfficeUP @UPGovt @NandiGuptaBJP pic.twitter.com/xF0q6TR1ic
— The News गली (@The_News_Gali) September 16, 2025
मच गई भगदड़
दोनों गांव में जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटने का खेल व्यापक स्तर पर चल रहा था। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए प्राधिकरण ने गुपचुप योजना तैयार की। मंगलवार को भारी पुलिस बल, जेसीबी, डंफर, अन्य मशीनरी के साथ प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभियान चलाया। बनाए गए निर्माण को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। अभियान के दौरान ऐरोनेस्ट कॉलोनाइजर, झाझर, श्री राधा गौरी एनक्लेव ककोड़ तथा रुद्र प्रॉपर्टीज ककोड़ जैसी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर शिव अवतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शाही, विशेष कार्याधिकारी कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के साथ ही बुलंदशहर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत प्राधिकरण के परियोजना और भूलेख के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

