-21 जून को मनाया जाएगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-डीएम की अपील अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के साथ एक पौधा भी करें रोपित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा। सेक्टर, सोसायटी व अन्य प्रमुख स्थानों के साथ ही नदी व तालाबों के किनारे योगाभ्यास कराया जाएगा। 15 से 20 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनेगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि योग दिवस पर योग करने के साथ ही एक-एक पौधा भी लगाएं।
दो घंटे मनेगा योग दिवस
21 जून को सुबह 6 से 8 बजे तक जनपद के पंचायत स्तर, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि योगाभ्यास के लिए जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थलों को, पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चयन में प्रमुखता दी जाए। प्राकृतिक स्थान पर योग अभ्यास के साथ-साथ पौधारोपण और सफाई अभियानों को भी चलाया जाए।
