द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-49 पुलिस ने  सफाईकर्मी को पिस्टल से धमकाने के आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। आरोपी पर SC/ST एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। योगेश यादव को बिजली घर, सेक्टर-50 के पास से दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 4 अक्टूबर को बहलोलपुर से अपनी पत्नी से मिलने आया था। इसी दौरान ग्राम होशियारपुर की गली नंबर-4 में सफाईकर्मी से उसका विवाद हो गया। गुस्से में योगेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर उसे डराया-धमकाया। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर-49 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।