-लोगों से कर रहे शादियों में फिजूल खर्ची न करने की अपील
-लड़कियों को पढ़ाकर शिक्षित बनाने का दे रहे संदेश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दिल्‍ली-एनसीआर कि शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिखावे के दौर में शादियों में लोग दो-तीन महंगी गाड़ी, एक से दो किलो सोना-चांदी व लाखों रुपए नकद भी दे रहे हैं। कई मामले ऐसे भी सामने आ चुके हैं कि दिखावे के लिए लोग उधार के साथ ही ब्‍याज पर भी पैसा ले रहे हैं। शादी के बाद लोगों की माली हालत खराब हो जाती है। शादियों में फिजूल खर्ची रोकने के लिए युवाओं के द्वारा दहेज मुक्‍त शादी का बीड़ा उठाया गया है। जिसके तहत गांव-गांव में पंचाययत लोगों को जागरूक किया जा रहा है।



शिक्षित बने समाज
दहेज मुक्‍त व शिक्षित समाज जागरुकता अभियान के तहत गांव-गांव में बैठक का दौर शुरू हो गया है। युवाओं के द्वारा कैमराला व भोगपुर गांव में लोगों के साथ बैठक की जा चुकी है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा के राजपुर कला गांव में विकास भाटी के आवास पर सैकड़ों लोगों ने पहले गांव में पदयात्रा करके लोगों को दहेज को लेकर जागरूक किया। बाद में बैठक हुई जिसमें दहेज लेन-देन पर चर्चा हुई। अभियान के संयोजक राहुल गुर्जर गौसेवक नरौली ने कहा कि अभियान पिछले 10 दिन से चल रहा है। जिसका उद्देश्य समाज शिक्षित व दहेज मुक्त बने। उन्‍होंने संदेश दिया कि दहेज नहीं पढ़ी लिखी नारी चुने। शादी में फिजूल के खर्चे बंद। इस मौके पर ममता भाटी, प्रवीण भाटी, महीपाल भाटी, अनुज भाटी, हर्ष भाटी, विकास भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।