-जिले में हुई समीक्षा बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता
-चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई मंत्रणा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। चुनाव की तैयारियों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में बहुजन समाज पार्टी ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मुनकाद अली व पूर्व सांसद व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र जाटव ने शिरकत की। बैठक में विधानसभा संगठन की समीक्षा की गई और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर को लखनऊ में काशीराम स्मारक स्थल पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने की।
शासन को याद कर रहे लोग
मुनकाद अली ने कहा की उत्तर प्रदेश में लंबे समय से गुंडागर्दी ,महंगाई व अराजकता से जनता परेशान है। जनता पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के शासन को याद कर रही है। बड़ी संख्या में दूसरे दलों के लोग रोजाना बहुजन समाज पार्टी में जुड़ रहे हैं । आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनना तय है। गिरीश चंद्र जाटव ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर मायावती का गृह जनपद है। पूरे प्रदेश में विकास के साथ-साथ गौतमबुध नगर में विकास को ऊंचाई पर उन्होंने ही पहुंचाया था। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी देवटा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ओम प्रकाश कश्यप, सतवीर नागर, प्रकाश बादल, प्रमोद कुमार, श्रीकृष्णा इंदौरिया, गोपीचंद , गोविंद भाटी, मनवीर भाटी, करतार सिंह नागर, अजीत पाल, ओम प्रकाश सिंह, ठा राजेंद्र सिंह सोलंकी,प्रदीप भारती,प्रताप फ़ौजी,रामवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

