-रिपोर्ट व सार्वजनिक सहमति के आधार पर होगा टिकट का बंटवारा
-रिपोर्ट जानने के लिए जुगाड़ लगा रहे टिकट के दावेदार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दो कार्यकाल तक सत्‍ता से दूर रहने के बाद 2027 की कुर्सी हथियाने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरे जी जान से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले चुनाव की गलतियों को सुधारते हुए दमदार नेताओं को टिकट देने की तैयारी है। प्रत्‍याशियों का दम परखने के लिए सपा प्रमुख व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में तीन जिलों गौतमबुद्धनगर, गाजियबाद व बागपत के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक की। लोहिया वाहिनी की टीम ने उन्‍हें तीनों जिलों की एक गुप्‍त रिपोर्ट सौंपी है। बैठक में रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन सपा प्रमुख ने यह जरूर कहा कि हवा हवाई राजनीति करने वालों की रिपोर्ट उन्‍हें मिल चुकी है। रिपोर्ट व सभी की सहमति के आधार पर चुनाव में टिकट दिया जाएगा। बैठक में उन्‍होंने जिले के दो वरिष्‍ठ नेताओं से कहा कि वह चुनाव न लड़े। इसमें एक नेता नोएडा से 3 बार व दूसरे दादरी से दो बार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। साथ ही यह भी कहा कि सरकार बनने पर दोनों नेताओं को सम्‍मान मिलेगा।

यह लोग मांग रहे टिकट
2027 के चुनाव में टिकट मांगने वाले नेताओं की जमीनी हकीकत परखने की जिम्‍मेदारी अखिलेश यादव ने लोहिया वाहिनी को दी थी। लोहिया वाहिनी ने लगभग डेढ़ माह तक गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा में पहुंचकर टिकट मांगने वाले नेताओं का दम परखा था। साथ ही अखिलेश यादव की टीम ने भी एक गुप्‍त रिपोर्ट तैयार की थी। सभी रिपोर्ट पर मंथन शुरू हो गया है। नोएडा विधानसभा से मनोज चौहान, जगदीश शर्मा, आश्रय गुप्‍ता, प्रताप चौहान व कुछ अन्‍य टिकट मांग रहे हैं। दादरी विधानसभा से जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी, फकीर चंद्र नागर, अक्षय चौधरी व जेवर विधानसभा से सुनील भाटी, विकास जतन प्रधान, प्रवीण भाटी, नरेंद्र नागर टिकट मांगने वालों की कतार में हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार आकाओं के वरदहस्‍त नहीं बल्कि नेताओं की जमीनी राजनीति के दम पर टिकट मिलेगा।