-क्लास टीचर के अलावा स्कूल के कार्यालय प्रशासक व सुरक्षा पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी निभाने वाले दयामय महतो की भी हुई गिरफ्तारी
-दोनों को घटना छिपाने का दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई
द न्यूज़ गली, नोएडा : शिक्षा के मंदिर में साढे तीन साल की बच्ची से हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने क्लास टीचर मधु मेनघानी व स्कूल के कार्यालय प्रशासक दयामय महतो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस ने की है। दोनों को घटना छुपाने का दोषी मानते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।
जांच के दौरान प्रकाश में आए तथ्य
सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैंब्रिज स्कूल में जूनियर विंग में साढे तीन साल की एक बच्ची पढ़ती है। कुछ दिन पहले वह अचानक गुमसुम रहने लगी तो माता-पिता को कुछ शक हुआ। डॉक्टर के पास लेकर जाने पर पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की गई है। उसकी काउंसलिंग की गई तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही बच्ची दर्द महसूस कर रही थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नित्यानंद को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था अब घटना को छुपाने के मामले में क्लास टीचर व एक अन्य की गिरफ्तारी हुई है।
अभिभावक यह रखें ध्यान
छोटे बच्चों के अभिभावक हमेशा ध्यान रखें कि जब भी बच्चे स्कूल से आए तो उनसे बातचीत करें और यदि बच्चे की एक्टिविटी में कुछ बदलाव नजर आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बच्चों को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ना भेजें।