-एक सप्ताह में लाइसेंस मिलने की जताई जा रही है उम्मीद
-अधिकारियों का दावा जल्द घोषित हो सकती है उदघाटन की तिथि
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उदघाटन की तिथि का इंतजार लगातार लंबा खिंचता जा रहा है। जिसका प्रमुख कारण है कि अभी तक एयरपोर्ट अथारिटी को एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिल सका है। एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद ही उदघाटन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। अधिकारियों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में एयरोड्रम लाइसेंस मिल जाएगा। लाइसेंस मिलने के बाद उदघाटन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
निर्माण का कार्य पूरा
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट का दौरा किया था। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उदघाटन की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है। नियाल के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह का कहना कि एयरपोर्ट पर निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जो कार्य शेष है उसे जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। सारी औपचारिकाएं पूरी हो चुकी हैं अब एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का इंतजार है।
