-सामाजिक कार्य के लिए कम्‍यूनिटी सेंटर निशुल्‍क करने की मांग
-प्रस्‍ताव को बोर्ड मीटिंग में रखने का मिला आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को ऐसा नजारा दिखा कि वहां आने वाले लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, सभी लोग आश्‍चर्यचकित थे। नजारा था शिक्षित व टिप-टॉप महिलाओं के द्वारा भीख मांगने का। खास बात भीख में महिलाएं सि‍र्फ एक रुपए ही मांग रही थी। काफी लोगों ने अधिक पैसा देने की पेशकश की लेकिन उन्‍होंने स्‍वीकार नहीं किया। बाद में प्राधिकरण अधिकारियों से महिलाओं की वार्ता हुई। आश्‍वासन मिला कि उनकी मांग को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद महिलाओं ने अपना अनोखा प्रदर्शन समाप्‍त किया। महिलाओं ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो दोबारा प्रदर्शन करेंगी।  

यह है मांग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्‍न सेक्‍टरों में कम्‍यूनिटी सेंटर बनाए हैं। जिसका बुकिंग शुल्‍क 35 हजार रुपए रखा है। महिला शक्ति उत्‍थान मंडल की महिलाओं का कहना है कि हमारे साथ ही विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य जैसे स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर, ब्‍लड डोनेशन कैंप, गरीब कन्‍याओं का विवाह आदि कार्य होते हैं। सामाजिक कार्यों के लिए कम्‍यूनिटी सेंटर निशुल्‍क होना चाहिए। लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी न होने पर संगठन की महिलाओं ने भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शांति त्रिपाठी, सुशीला गड़ोदिया, मंजू सिरोही,महेश अग्रवाल, गुड्डी वर्मा,नीरा डांगुर,अंजू पुंडीर,गीता मिश्रा, ज्योति सिंह, संतोष,रेखा नागर, रूपा गुप्ता,हरीश कसाना,आलोक नागर सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।