द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विधि विधान पूर्वक लोहड़ी उत्‍सव मनाया गया। स्‍कूल की निदेशिका कंचन कुमारी, प्रधानाचार्या हीमा शर्मा सहित स्‍कूल के सभी कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्सव की शुरुआत शुभ लोहड़ी अग्नि प्रज्वलन के साथ हुई। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पारंपरिक पंजाबी संगीत पर लोहड़ी के चारों ओर नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया। परंपरा के अनुसार रेवड़ी, मूंगफली एवं पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया।  जिसने आयोजन की सांस्कृतिक गरिमा को और बढ़ाया। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। यह आयोजन आपसी सौहार्द, एकता तथा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति सम्मान को दर्शाता हुआ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।