-पानी की रैंडम जांच का प्राधिकरण का चार दिवसीय अभियान समाप्‍त
-अधिकारियों ने गंगा वाटर रिजर्वायर और मास्टर रिजर्वायर का लिया जायजा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अल्‍फा, डेल्‍टा व अन्‍य सेक्‍टरों में पिछले कुछ दिनों के दौरान 100 से अधिक लोग बीमार हुए थे। लोगों ने घरों में गंदा पानी आने व पानी में बदबू की शिकायत की थी। लोगों के बीमार होने व लगातार आ रही शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण ने पानी की रैंडम जांच का चार दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया था। अभियान में 23 से अधिक सेक्‍टरों के 120 मकानों से पानी का नमूना लेकर जांच की गई। रैंडम जांच करने वाली टीम का दावा है कि जांच में सभी स्‍थानों पर पानी मानकों के अनुरूप मिला। ऐसे में बड़ा सवाल है कि विभिन्‍न सेक्‍टरों में 100 से अधिक लोग क्‍यों बीमार हुए। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर पानी की रैंडम जांच आगे भी की जाएगी।

रिपोर्ट का इंतजार
प्राधिकरण टीम ने सादोपुर, वैदपुरा, सैनी, सुनपुरा, पाली, मिलक लच्छी, सेक्टर गामा वन व टू, डेल्टा-1, अल्फा वन व टू, ओमीक्रॉन वन, टू व थ्री, ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में पानी की रैंडम जांच की। प्राधिकरण टीम के साथ ही श्रीराम लैब की टीमों ने भी इन जगहों से पानी के सैंपल लेकर जांच की थी। उनके द्वारा अपनी रिपोर्ट को जल्‍द ही प्राधिकरण में सबमिट किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने पल्ला गांव में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्वायर का औचक निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता की जांच कराई। गंगाजल की रिपोर्ट भी मानकों के अनुरूप मिली। एसीईओ ने जल विभाग की टीम को गंगाजल की नियमित जांच कराने के निर्देष दिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह का कहना है यदि किसी एरिया में दूषित पानी के सप्लाई होने की जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना प्राधिकरण के जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबर पर अवश्‍य दें।