-बिल्‍डर के द्वारा प्रोजेक्‍ट में प्रतिदिन बर्बाद किया जा रहा था हजारों लीटर पानी
-पर्यावरण समिति ने भी जारी किया निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मिग्‍सन बिल्‍डर का प्रोजेक्‍ट मुरशदपुर गांव के पास चल रहा है। जहां पर प्रतिदिन हजारों लीटर भूजल को मशीनों के माध्‍यम से निकालकर नाले में बहाया जा रहा था। पानी को नाले में बहाने के लिए बिल्‍डर ने जमीन के नीचे पाइप लाइन बिछाई थी। पर्यावरण प्रेमी विक्रांत ने मामले की शिकायत जिलाधकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, भूजल विभाग सहित अन्‍य स्‍थानों पर की थी। मंगलवार को मौके पर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बिल्‍डर के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को ध्‍वस्‍त कर दिया।

पानी का स्‍तर गिर रहा नीचे
बिल्‍डरों के द्वारा अपने प्रोजेक्‍ट में दो-तीन मंजिला बेसमेंट भी बनाया जाता है। जमीन में पानी मिलने पर मशीनों के माध्‍यम से उसे निकालकर नाले में बहा दिया जाता है। जो कि नियम के विपरीत है। मिग्‍सन बिल्‍डर के द्वारा भी पानी को नाले में बहाया जा रहा था। विक्रांत का कहना है कि उन्‍होंने मामले को पर्यावरण समिति की बैठक में भी प्रमुखता से रखा है। बैठक में अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं।