द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ज़ेवर विधानसभा दमदार नेता डाक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स मॉल में फुले फ़िल्म देखी। यह फिल्म शिक्षा और समानता पर आधारित है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा और समानता सभी का अधिकार है। इस फ़िल्म को सभी को देखना चाहिए यह समानता का अधिकार और देश में फैली कुरीतियों जाति, धर्म, मज़हब और सभी से ऊपर उठकर लोगों को संघर्ष सिखाती है। किसी भी समाज को समृद्ध बनाने के लिए शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है1 इस फ़िल्म से लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है।
खत्म करें ऊंच-नीच
डाक्टर विकास प्रधान ने कहा कि हमें समाज में मिलकर गैरबराबरी एवं ऊँच नीच को ख़त्म करना होगा। तभी किसी भी समाज का भला होगा। शिक्षा सभी का अधिकार है, शिक्षित समाज ही अच्छे समाज और देश की नीम मज़बूत करता है। इस मौक़े पर फकीर चन्द नागर, सुधीर भाटी, लौकेश भाटी, बालकिशन प्रधान, विनय तालान, पवन खटाना, ब्रजेश भाटी, रमेश कसाना, रवींद्र प्रधान, आलोक नागर, कृष्ण नागर, दीपक नागर, नरेंद्र भाटी, प्रदीप भाटी, विनोद मलिक, नासिर प्रधान, संदीप चंदीला, मनीष नागर, शुभम चेची, गोलू तंवर, मनीष खारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
